Saturday, January 11, 2025

छात्र संगठन एआईडीएसओ ने केआरजी कॉलेज के बाहर किया प्रदर्शन

ग्वालियर। छात्र संगठन एआईडीएसओ जिला ईकाई द्वारा किसानों, मजदूरों की ओर से किए जाने वाली औद्योगिक हड़ताल व ग्रामीण भारत बंद किए जाने के समर्थन में शुक्रवार को केआरजी महाविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन में आम जनता व छात्रों को संबोधित करते हुए एआईडीएसओ जिला उपाध्यक्ष दीपक बरैया ने कहा आज सरकार बिजली, पानी, स्वास्थ्य व तमाम सार्वजनिक सेवा क्षेत्रों के साथ शिक्षा का भी निजीकरण कर रही है जिसके तहत नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लेकर आए हैं। इसके बाद से ही देखा जा रहा है कि आम छात्र-छात्राएं फीस वृद्धि, छात्रवृत्ति में कटौती, परीक्षा परिणाम में गड़बड़ियां जैसी तमाम समस्याओं का सामना कर रहे हैं लेकिन हम यह जानते हैं कि आज भी शिक्षण संस्थानों में आने वाला एक बड़ा तबका आम मजदूरों व किसानों के परिवार से आता है।

आज के महंगाई के इस दौर में हम जानते हैं कि एक परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुगाड़ करना तक मुश्किल हो गया है। ऐसे में सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू कर शिक्षा का निजीकरण व्यापारीकरण कर रही है जिसका परिणाम हम देख पा रहे हैं कि एक बड़ा छात्र तबका शिक्षा से वंचित होता जा रहा है इसीलिए ट्रेंड यूनियन व संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जो ग्रामीण भारत बंद व हड़ताल का आवाहन किया गया है छात्र संगठन एआईडीएसओ उसका पुरजोर समर्थन करता है। साथ ही संगठन शिक्षा पर किए जा रहे तमाम हमलो के खिलाफ सभी छात्रों से एकजुट होने की अपील करता है।

प्रदर्शन का संचालन जिला सचिव मंडल सदस्य संध्या पवार ने किया। प्रदर्शन में अजय, भावना, प्रीति, कृष्णा, स्वाति व अन्य छात्र साथी और छात्र संगठन एआईडीएसओ की जिला सचिव आस्था सोनी भी उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!