कलेक्टर श्रीमती चौहान ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय व दीनदयालनगर में हवा की गुणवत्ता मापने के लिये स्थापित सीएएक्यूएमएस (कंटीन्यूयस एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग सिस्टम) का जायजा लिया। उन्होंने दीनदयालनगर एक्यूआई सेंटर के आसपास की साफ-सफाई को और बेहतर करने और सेंटर की छत पर टेरिस गार्डन स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सेंटर के समीप स्थित पुलिस चौकी परिसर में भी सुव्यवस्थित ढंग से वृक्षारोपण कराएं।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री विजय राज, श्री मुनीश सिंह सिकरवार, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, अधीक्षण यंत्री श्री जेपी पारा, सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
केदारपुर कचरा प्रबंधन सेंटर का भी लिया जायजा
शहर भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने केदारपुर स्थित कचरा निस्तारण केन्द्र का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती चौहान ने वैज्ञानिक तरीके से किए जा रहे कचरा निस्तारण की प्रक्रिया को बारीकी से समझा। साथ ही इस केन्द्र पर वर्षों से जमा हो रहे लिगसी वेस्ट (कचरा) को समाप्त करने की प्रक्रिया को और तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कचरा निष्पादन के लिये टीम बढ़ाने के निर्देश भी दिए। अगले मार्च माह तक 6 मैट्रिक टन कचरे का निष्पादन यहां पर पूर्ण हो जायेगा।
केदारपुर कचरा प्रबंधन केन्द्र पर वर्तमान में 6 मशीनों द्वारा वर्षों से जमा कचरे को खोदकर वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन किया जा रहा है। इस कचरे से प्लास्टिक को अलग कर सीमेंट फैक्ट्रियों के लिये भेजा जा रहा है। साथ ही यहाँ की ऑर्गेनिक मिट्टी को खाद के रूप में इस्तेमाल करने के लिये किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही भराव के लिये भी भेजी जा रही है। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने निर्देश दिए कि यहाँ पर जमा कचरे के पहाड़ समाप्त करने के लिये मशीनों व टीमों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।