ग्वालियर। मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच अभी पूरी भी नहीं हो पाई थी कि अब बीएड-डीएड कॉलेजों की मान्यता का फर्जीवाड़ा सामने आ गया है। छात्रों की गुमनाम शिकायत पर मध्यप्रदेश एसटीएफ ने 6 कॉलेज संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ग्वालियर चंबल अंचल के इन कॉलेज संचालकों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बीएड-डीएड कॉलेज की मान्यता हासिल की थी। इन कॉलेज संचालकों ने जीवाजी विश्वविद्यालय से मान्यता हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाए थे। कूट रचित दस्तावेज के आधार पर इन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय के साथ ही एनसीईटी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता हासिल की थी।
छात्रों ने इन कॉलेजों को लेकर एक गुमनाम शिकायत एसटीएफ को दी थी। एसटीएफ ने कॉलेजों की गोपनीय जांच की जिसमें उनके दस्तावेज फर्जी पाए गए। इसके बाद एसटीएफ ने इन सभी 6 कॉलेज संचालकों के खिलाफ धारा 420 और कूट-रचित दस्तावेज के लिए धारा 467, 468 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। एमपी एसटीएफ जल्द ही इन कॉलेज संचालकों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेगी। उधर जीवाजी विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि एसटीएफ ने शिकायत के आधार पर 6 कॉलेज संचालकों पर केस दर्ज किया है। आगे एसटीएफ ही इसमें कार्रवाई करेगी।
जीवाजी यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना है कि उन्होंने ग्वालियर चंबल अंचल में जीवाजी विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त 400 में से 212 कॉलेज की जांच के लिए जीवाजी विश्वविद्यालय को ज्ञापन देने के साथ ही सीबीआई को भी पत्र लिखा था। जीवाजी विश्वविद्यालय ने कालेज प्राचार्यों से शपथ पत्र मांगे थे। जबकि संचालकों को जांच के दायरे से बाहर कर दिया था। लेकिन अब एसटीएफ ने 6 कॉलेज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले की अगर जांच होगी तो जीवाजी विश्वविद्यालय से मान्यता लेने वाले कई और कॉलेज फर्जी निकलेंगे।
इन कॉलेज संचालकों पर दर्ज़ हुई एफआईआर
1- अंजुमन कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन सेंवढ़ा जिला दतिया।
2- प्राची कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन मुंगावली जिला अशोकनगर।
3- सिटी पब्लिक कॉलेज शाडोरा जिला अशोकनगर।
4- मां सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय वीरपुर जिला श्योपुर।
5- प्रताप कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन बड़ौदा जिला श्योपुर।
6- आइडियल कॉलेज बरौआ जिला ग्वालियर के संचालकों के खिलाफ केस दर्ज।
#FraudInEducation #StopCollegeFraud #RecognizeFakeColleges #ExposeDeceptiveDegrees #EndUnethicalPractices #ProtectStudents #DemandTransparency #VerifyCredentials #NoToDeception #HonestEducation #EarnDegreesLegitimately #CrackDownOnFraud #FairnessForAll #LegitimacyMatters #ReformsNeeded