Wednesday, December 25, 2024

राज्यस्तरीय विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंटः सागर ने ग्वालियर को 42 रन से हराया

ग्वालियर । राज्य स्तरीय विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फायनल में सागर ने ग्वालियर को 42 रन से पटखनी दे दी। ग्वालियर के बल्लेबाज सागर के गैंदबाजों के सामने टिक नहीं सके और 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम 9 विकेट पर सिर्फ 118 रन ही बना सकी।

विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर की मौजूदगी में शुरू हुए फायनल मैच का टॉस सागर ने जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाली सागर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ग्वालियर के गैंदबाज संदीप ने आठवें ओवर में एक साथ तीन विकेट झटक टीम को संकट में डाल दिया। इसके बाद टीम ने संभलकर बल्लेबाजी की और 20 ओवर स्कोर को 160 रन तक पहुंचाया। जवाब में ग्वालियर की ओर से संदीप के 34, गौरव के 16 और फिरोज के 22 रन की बदौलत स्कोर 118 रन तक पहुंच सका। सागर की ओर से जावेद ने 2, ओजस और मेहमूद ने एक-एक विकेट लिया।

बेस्ट विकेट कीपर का अवॉर्ड निरंजन सिंह घुरैया को मिला। जबकि बैस्ट बॉलर का खिताब बृजेश शर्मा को और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब संदीप शर्मा को मिला।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा शैलेश शुक्ला, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग डॉ दीपक पांडे, पूर्व खेल निदेशक जीवाजी विश्वविद्यालय डॉ केशव सिंह गुर्जर, जीडीसीए सचिव संजय आहूजा, उप संचालक हरिओम चतुर्वेदी, जिला परियोजना समन्वयक रविंद्र तोमर, संभागीय खेल अधिकारी महेंद्र पाल बरैया, जिला खेल अधिकारी आर के सिंह सहित अन्य मौजूद थे। इस दौरान प्राचार्य स्मृति शर्मा, वंदना सिंह, बीके निगम, राजीव, प्रगति विद्यापीठ के संचालक राहुल श्रीवास्तव, प्रदीप शर्मा, आलोक सिंह, जितेंद्र यादव, कमल लोधी, सुनील भारद्वाज, बृजेंद्र,मनोज दुबे, गोविंद मल्होत्रा, राजू सेंगर, देवेंद्र बाथम के अलावा अन्य खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे।
v

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!