ग्वालियर : ग्वालियर नगर पालिक निगम के वार्ड-39 में पार्षद पद के लिये होने जा रहे उपचुनाव के संबंध में जानकारी देने के लिये आज 20 नवम्बर को स्टेंडिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है। इस दिन यह बैठक दोपहर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में होगी। स्टेंडिंग कमेटी में शामिल राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों से बैठक में उपस्थित रहने के लिये कहा गया है।