Sunday, January 12, 2025

नगरीय निकाय एवं पंचायत के उप चुनाव हेतु स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

ग्वालियर : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के उपनिर्वाचन के लिये कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत 7 से 15 नवम्बर 2024 की स्थिति में रिक्त पदों के लिये उपचुनाव होगा। ग्वालियर नगर पालिक निगम के वार्ड-39 के पार्षद पद का उपचुनाव भी इस कार्यक्रम के तहत होगा। मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। 

 

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री विवेक कुमार, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती नीतू माथुर, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव जैन सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बैठक में बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के तहत वार्ड-39 के पार्षद पद के निर्वाचन के लिये सोमवार 18 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे निर्वाचन की सूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। सोमवार 25 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है। नाम निर्देशन पत्रों की जाँच 26 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे की जायेगी। 28 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के ठीक बाद 28 नवम्बर को चुनाव मैदान में शेष रहे अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे। आवश्यक हुआ तो मतदान 9 दिसम्बर को होगा। मतगणना एवं परिणामों की घोषणा 12 दिसम्बर 2024 को की जायेगी।

ग्राम पंचायत चराईश्यामपुर, करही, कुम्हर्रा व रजियावर में पंच पद का होगा उपचुनाव 

जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की जनपद पंचायत घाटीगाँव की ग्राम पंचायत चराईश्यामपुर के वार्ड-6 व ग्राम पंचायत करही के वार्ड क्र.-9 में पंच पद का उपचुनाव होना है। इसी तरह जनपद पंचायत डबरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हर्रा के वार्ड-1 व ग्राम पंचायत रजियावर के वार्ड क्र.-1 में पंच पद का उपचुनाव होगा।

संबंधित क्षेत्र के शस्त्र लायसेंस निलंबित, थाने में जमा करने के आदेश 

ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-39 एवं जिले की इन चारों ग्राम पंचायतों में आचार संहिता लागू है। साथ ही इस क्षेत्र के सभी सत्र लायसेंसों की अनुज्ञप्तियां कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा निलंबित कर दी गई हैं और अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही शस्त्र लायसेंस पुलिस थाने में जमा करने के आदेश दिए गए हैं।

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में यह भी स्पष्ट किया है कि नगरीय निकाय के वार्ड-39 के पार्षद पद के लिये उप चुनाव एवं ग्राम पंचायत चराईश्यामपुर, करही, कुम्हर्रा एवं रजियावर में पंच पद के लिये उप चुनाव होगा। इसके लिए आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। उन्होंने सभी से आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!