ग्वालियर। ए.आई.यू.के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानन्द शुभारती विश्वविद्यालय मेरठ की संगठन व्यवस्था में दिनांक 30 जनवरी से 03 फरवरी 2024 तक आयोजित होने वाले मध्य क्षेत्रीय अन्तर्विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2023-24 में विश्वविद्यालय के साहित्यिक एवं सांस्कृतिक दल के भागीदारी करने हेतु मध्य क्षेत्रीय युवा उत्सव चयन स्पर्धा के अन्तिम दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के गालव सभागार में आज प्रातः 11:30 बजे से आयोजित की गईं।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.जे.एन.गौतम ने विधाओं से सम्बन्धी जानकारी देते हुए उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात विभिन्न विधाएँ एकल नृत्य शास्त्रीय, एकल नृत्य लोक, कार्टूनिंग, रंगोली, क्ले मॉडलिंग, स्किट एवं मिमिक्री की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। जिसमें ग्वालियर-चम्बल सम्भाग के जीवाजी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न महाविद्यालयों,अध्ययनशाला के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
प्रतियोगिताओं में डॉ.मोनिका श्रीवास्तव,शिवा नायक,अल्वी हुसैन, चन्द्रप्रताप सिंह सिकरवार,विमल वर्मा,अनिरूद्ध तिवारी,मनीष डण्डोतिया, उपेन्द्र, अनुप शिवहरे, दुष्यन्त सिंह, कुमारी नीधि बरैया आदि निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। एकल नृत्य फोक हेतु निर्णायकों द्वारा चयनित गाना “रंगीलो मारो डोलना’ पर छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपना नृत्य प्रदर्शन किया।
कार्यकम का संचालन आदर्श सिमौलिया ने किया।मध्य क्षेत्रीय अन्तर्विश्वविद्यालय युवा उत्सव में भागीदारी करने के लिए चयनित प्रतिभागियों हेतु एक प्रशिक्षण कैम्प लगाया जाएगा। जिसमें विधा से सम्बन्धित प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। आज के कार्यक्रम के अन्त में सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित कर अधिष्ठाता, छात्र कल्याण ने कहा कि विधाओं में विषय चुनते समय जाति, धर्म एवं व्यक्ति विशेष पर कोई ऐसा व्यंग्य नहीं होना चाहिए जो किसी की व्यक्तिगत, धार्मिक एवं जातिगत भावनाओं को आहत करें।