Friday, December 27, 2024

हाईकोर्ट की सुरक्षा में चूक, बिना अनुमति तेज रफ्तार में दो कारें अंदर घुसीं

ग्वालियर। एमपी हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ की सुरक्षा में बड़ी चूक से जुड़ा एक मामला सामने आया है। यहां दो तेज रफ़्तार कारें बिना अनुमति लिए कोर्ट के गेट से अंदर घुस गईं। गाड़ियों को अंदर घुसते देख सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ लगाई और उन्हें दबोच लिया। एक कार में युवक-युवती सवार थे जबकि दूसरी में कुछ अन्य लोग। सूचना पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस सभी को थाने ले गई। जहां उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

ग्वालियर के सिटी सेंटर में स्थित हाई सिक्योरिटी वाले उच्च न्यायालय में उस समय हड़कंप मच गया जब दो तेज रफ़्तार स्विफ्ट कारें गेट नंबर एक और दो से बिना अनुमति सीधे अंदर पोर्च तक पहुंच गईं। अचानक बिना अनुमति तेज रफ़्तार कारों के घुसने से सुरक्षाकर्मी चौंक गए। वे भागे और कार सवार लोगों को पकड़ लिया।

हाई कोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने विश्वविद्यालय थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कार में सवार युवक-युवती और अन्य लोगों को पकड़ा और थाने ले गई। सीएसपी चंद्रभान सिंह के मुताबिक शुरूआती पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा सामने आया है। युवक-युवती शादी करना चाहते हैं और परिजन विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा हाई कोर्ट में बिना अनुमति इस तरह घुसना अपराध है। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है और इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर हाई सिक्योरिटी जोन में इस तरह दो कारों के घुसने की घटना के बाद गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!