ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी के अवसर पर एलएनआईपीई फिजिकल कॉलेज में भोपाल एम्स द्वारा वृहद स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बुधवार से प्रारंभ हो गया है, जो 27 दिसंबर तक चलेगा। इस स्वास्थ्य शिविार में स्काउट गाइड रोवर रेंजर भी सेवा कार्य कर रहे हैं।
सेवा कार्य में जिला कमिश्नर स्काउट अजय कटिहार सहित जिला सचिव सुरेंद्र सिंह भदौरिया,श्रीमती पूर्णिमा शर्मा,शंकर सिंह एएसओसी, श्रीमती संगीता आर्य,संयुक्त सचिव श्रीमती मीरा शर्मा,श्रीमती मृदुला शर्मा, शिव नारायण शेखर, आदेश द्विवेदी, प्रताप माहौर, प्रीतम गोयल, नरेंद्र पीपल शामिल हैं।