Company:

Tuesday, March 4, 2025

सिंधिया पहुंचे कलेक्ट्रेट, विकास कार्यों को लेकर ली बैठक

ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां सिंधिया ने अफसरों के साथ शहर विकास कार्यों को लेकर बैठक ली। इस दौरान 10 मार्च को ग्वालियर एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम पर भी मंथन हुआ। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एमपी के इस सबसे बड़े एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण किया जाना है। बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मप्र के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, ग्वालियर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह भी मौजूद रहे। बैठक के बाद वे जौरासी स्थित अष्ट महालक्ष्मी मंदिर के कार्यक्रम में शामिल हुए। सिंधिया वहां से सीधे ग्वालियर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

दरअसल ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट जो कि लगभग 500 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हो गया है, इसकी नई एयर टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। शहर विकास के साथ ही कार्यक्रम की तैयारी को लेकर वालियर में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्ट्रेट में एक बड़ी बैठक प्रशासनिक अफसरों ओर मंत्रियों के साथ की। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 10 मार्च को देश में 16 नए एयरपोर्ट का उद्घाटन होने जा रहा है।

इस दिन मध्य प्रदेश में ग्वालियर और जबलपुर दो विमानतलो का उदघाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 हजार करोड़ के सभी विमानतलों का उद्घाटन करेंग। ग्वालियर का विमानतल देश में सबसे कम समय में तैयार होने वाला विमानतल है। 75 वर्षों में सबसे कम समय में बनने का रिकॉर्ड है, यह विमानतल हेरिटेज लुक में तैयार हुआ है, जिसमें संस्कृति और ग्वालियर के प्राचीन इतिहास का एक संपूर्ण दृष्टिकोण भी होगा। 10 मार्च को नवनिर्मित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट परिसर में इसका कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई अन्य जन प्रतिनिधि शामिल होंगे। एयरपोर्ट मैनेजमेंट करीब 25 हजार लोगों के शामिल होने के अनुमान के हिसाब से तैयारी कर रहा है, इसके लिए तीन अलग अलग डोम तैयार किए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि करीब 500 करोड़ रुपए की लागत से ग्वालियर एयरपोर्ट की नई एयर टर्मिनल बिल्डिंग तैयार हुई है। खास बात ये है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया की विशेष निगरानी में बनकर तैयार हुई नई बिल्डिंग में इतिहास, संस्कृति और आधुनिकता का मिश्रण देखने को मिलेगा। एयरपोर्ट का विस्तार इस बात को ध्यान में रखकर किया गया है कि अब से ग्वालियर एयरपोर्ट पर बड़े विमान भी खड़े हो सकेंगे, यहां एयरोब्रिज तैयार किये गए हैं। बड़े विमान इसके पास खड़े होंगे और यात्री एयरोब्रिज के माध्यम से सीधे विमान से जा सकेंगे। ग्वालियर इस समय दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, इंदौर, अहमदाबाद, मुंबई और अयोध्या से सीधा जुड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!