ग्वालियर : समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक का आयोजन संभागीय आयुक्त मनोज खत्री की अध्यक्षता में 14 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में होगा।
समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत आगामी 25 नवम्बर को विभिन्न विभागों में लंबित शिकायतों के निराकरण एवं शासन की विभिन्न सेवाओं के संबंध में समीक्षा की जायेगी। लंबित शिकायतों एवं सेवाओं के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।