मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के दिशा – निर्देशन में झाँसी मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 में सितंबर माह तक मध्य प्रदेश क्षेत्र के 11 Traction Sub Stations से रु. 14.95 करोड़ की बिजली व्यय में राजस्व बचत की गयी है । वहीँ सितंबर माह में रु. 1.61 करोड़ के राजस्व की बचत हुयी है ।
उक्त बचत खुले बाजार से बिजली खरीद से संभव हुई है । पूर्व में मंडल द्वारा बिजली चुनिन्दा माध्यम से ही ली जाती थी, जिसके फलस्वरूप हमें उनकी तय की गयी दरों के अनुसार ही भुगतान करतना पड़ता था, परन्तु अब खुले बाजार से बिजली खरीद से खुली स्पर्धा के चलते कम दरों में बिजली उपलब्ध हो सकी है । मध्य प्रदेश क्षेत्र के (11 Traction Sub Stations) दतिया, हेतमपुर, ग्वालियर, भिंड, हरपालपुर, निवाड़ी, मालनपुर , ईशानगर, सांक, बसई एवं सिमरिया ताल सब स्टेशन के माध्यम से उक्त राजस्व की बचत की गयी है ।