एसडीएम श्री अतुल सिंह ने बताया कि इन अतिक्रमणों की वजह से अत्यंत महत्वपूर्ण इस फोर लेन सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो पा रहा था। उन्होंने बताया कि मोतीझील की ओर लगभग 400 मीटर लम्बाई में यह अतिक्रमण थे। दीपावली से पहले संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण करने वाले लोगों को स्वत: ही अतिक्रमण हटाने के लिये समझाया गया था। साथ ही नगर निगम द्वारा सभी को विधिवत नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिये पूरा मौका दिया गया । लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही इस सड़क मार्ग में बाधा बन रहे अतिक्रमण हट जाने से अब सड़क का काम जल्द से जल्द पूर्ण हो सकेगा।
शुक्रवार को एसडीएम श्री अतुल सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिये गई संयुक्त टीम में अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुनीष सिकरवार तथा क्षेत्रीय तहसीलदार सहित लोक निर्माण, राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम का मदाखलत अमला शामिल था।