ग्वालियर। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार इलाके में शुक्रवार देर शाम एक घर पर फायरिंग की घटना हुई है। बताया जाता है कि यहां रहने वाले सौरभ तोमर के घर पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग का कारण गोहद में हार्वेस्टर चलाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद है। बताया जाता है कि गोहद में सौरभ तोमर और संजीव गुर्जर के बीच विवाद हुआ था।
संजीव और सौरभ के गोहद में हार्वेस्टर चलते हैं। व्यापार प्रतिस्पर्धा के कारण दोनों में रंजिश चल रही है। इससे पहले इनके बीच गोहद में भी विवाद हुआ था। शुक्रवार को संजीव अपने साथियों के साथ सौरभ तोमर के घर पहुंचा और गाली-गलौज के बाद फायरिंग कर दी।
गोले का मंदिर थाना पुलिस ने इस मामले में संजीव गुर्जर, दिनेश गुर्जर, लालू यादव सहित 9 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। नकाबपोश बदमाशों द्वारा गोलीबारी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
Aadhar Live important Link = 🔗
1.हमें whatsapp फॉलो करें ➡️whatsapp
2. हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ➡️ Website
3. हमारे फेसबुक पेज को फॉलो और लाइक करें➡️Facebook
4. हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें ➡️ Instagram
5. हमें ट्विटर पर फॉलो करें ➡️ Twitter
6. हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें ➡️ Youtube