Thursday, December 26, 2024

Ram Mandir Opening: राम मंदिर का पोस्टर फाड़ा, फिर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, अब पुलिस ने आरोपी युवक को दबोचा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में राम मंदिर की छवि वाले एक पोस्टर को कथित तौर पर फाड़ने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार (19 जनवरी) को यह जानकारी दी. ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि 16 जनवरी को हिंदू सेना के एक पदाधिकारी की शिकायत पर एक व्यक्ति को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा कि उस पर आईपीसी की धारा 505(2) के तहत आरोप लगाया गया है. पुलिस ने कहा कि किसी को भी इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक भगवान राम का पोस्टर फाड़ते हुए दिख रहा है. सोशल मीडिया पर गोपाल जाटव नाम की आईडी से यह वीडियो पोस्ट किया गया है. पोस्टर फाड़ने के साथ-साथ युवक गाली भी दे रहा है. युवक की आईडी के बायो में जय भीम लिखा है.

हिंदू सेना के पदाधिकारी ने की शिकायत
वहीं राम मंदिर का पोस्ट फाड़कर उसका वीडियो पोस्ट करने की शिकायत हिंदू सेना के पदाधिकारी छोटू कुशवाहा ने की थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!