Monday, December 23, 2024

अयोध्या नहीं जा रहे हैं, फिर कैसे देखें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा? लाइव टेलीकास्ट से जुड़ी हर डिटेल पढ़ें यहां

Sanjay bhatk bhardwaj

अयोध्या. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. यहां कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए करीब 8000 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. इस खास दिन के लिए पूरी अयोध्या नगरी को भव्य स्वरूप में सजाया जा रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या होगा, कौन-कौन से लोग आ रहे हैं, किस तरह से पूजा होगी, मंदिर में क्या-क्या विशेषताएं हैं, ये देखने के लिए पूरा देश बेताब है. ऐसे में आप घर बैठे प्राण प्रतिष्ठा के हर सेकंड के कार्यक्रम को कैसे देख सकते हैं, चलिए हम आपको बताते हैं.

Doordarshan पर होगा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
केंद्र सरकार की सूचना इकाई पीआईबी (PIB) के मुताबिक 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देशभर में जन-जन तक पहुंचाने के लिए दूरदर्शन (DD) की ओर से खास व्यवस्था की गई है. इसके लिए दूरदर्शन अयोध्या में राम मंदिर और आसपास 40 कैमरे लगाएगा और 4K में पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा. डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर इसका सीधा प्रसारण ( Live Telecast ) होगा.

YouTube और अन्य सोशल मीडिया पर भी होगा प्रसारण
22 जनवरी ही नहीं, बल्कि 23 जनवरी को दूरदर्शन पर रामलला की विशेष आरती और जनता के लिए मंदिर खुलने का सीधा प्रसारण भी होगा. मुख्य मंदिर परिसर के अलावा दूरदर्शन सरयू घाट के पास राम की पैड़ी, कुबेर टीला में जटायु प्रतिमा और अन्य स्थानों से अपने विभिन्न चैनलों पर लाइव प्रसारण करेगा.

पीआईबी के मुताबिक भारत के अलावा अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम का प्रसारण देखने के लिए यूट्यूब लिंक तैयार किया जा रहा है. अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसका प्रसारण होगा. हालांकि फिलहाल इस बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है. इसके अलावा पीआईबी की ओर से भी अंग्रेजी हिंदी और राज्यों की भारतीय भाषाओं में कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर की जाएंगी.

टीवी चैनलों को दिया जाएगा फीड
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा है कि दूरदर्शन के अलावा निजी चैनलों को भी दूरदर्शन के जरिए फीड मिलेगी. उन्होंने बताया कि G20 की तरह इस बार भी दूरदर्शन इसे 4K प्रसारण करेगा. पूरा कवरेज लाइव होगा और विभिन्न भाषाओं और विभिन्न चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा. चंद्रा ने बताया कि 4K तकनीक के माध्यम से बहुत साफ और अच्छा लाइव प्रसारण होता है, जिसके परिणामस्वरूप दर्शकों तक हाई क्वालिटी की पिक्चर पहुंचती है.

8000 अतिथियों को आमंत्रण

आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे. इनमें विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां और देश भर से बड़ी संख्या में साधु-संत आएंगे. विशाल समारोह से पहले, उत्तर प्रदेश सरकार और अयोध्या प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं और शहर को इस बड़े दिन के लिए सजाया जा रहा है. श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सूत्रों ने बताया है कि भले ही 8000 लोगों को आमंत्रित किया गया है लेकिन कम से कम 10 से 15000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. www.mumbaiawaaz.asia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!