Friday, January 10, 2025

अवैध रेत खदान पर छापा, एलएनटी मशीन व लोडर जब्त

डबरा। डबरा अनुविभाग में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन पर एसडीएम दिव्यांशु चैधरी ने शनिवार देर शाम कार्रवाई करते हुए पिछोर थाना क्षेत्र की लिधौरा खदान पर छापा मारा। जहां से एक एलएनटी मशीन व एक लोडर को एसडीएम ने पकड़ा है। जिसे पिछोर थाना परिसर में रखवाया गया है।

बता दें कि डबरा अनुविभाग में रेत का अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर जारी है। यहां रेत ठेकेदार वैध खदानों की आड़ में अवैध खदानों को भी संचालित कर रहा है। जिनसे रेत का परिवहन किया जा रहा है। रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत पर एसडीएम दिव्यांशु चैधरी लगातार कार्रवाई भी कर रहे हैं। पिछले दिनों एसडीएम ने गिजौर्रा थाना क्षेत्र की सेमरी व जिगनिया बारकरी रेत खदान पर भी कार्रवाई की थी, जहां से एलएनटी मशीने व डंपर भी पकड़े गए थे, लेकिन फिर भी रेत माफिया इस अवैध उत्खनन को करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

शनिवार को भी एसडीएम को सूचना मिली कि लिधौरा खदान पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जिस पर वह टीम बनाकर देर शाम खदान पर पहुंच गए। जहां से उन्होंने एक एलएनटी मशीन व एक लोडर को जब्त किया। दोनों संसाधनों को पिछोर थाना पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया है। वहीं एसडीएम की इस कार्रवाई की सूचना पहले ही रेत माफिया तक पहुंच गई और वह मौके से भाग गए। कार्रवाई को लेकर एसडीएम दिव्यांशु चैधरी ने बताया कि पिछोर थाना क्षेत्र की लिधौरा रेत खदान पर अवैध उत्खनन होने की सूचना मिली थी। जिस पर कार्रवाई की है। मौके से एक एलएनटी मशीन व एक लोडर को जब्त किया है। आगे भी रेत उत्खनन पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी तरीके का अवैध उत्खनन नहीं होने दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!