Wednesday, December 25, 2024
Array

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिल्ली में भी हाफ डे,केजरीवाल सरकार के फैसले पर LG की मुहर

दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी 2024 (सोमवार) को दिल्ली सरकार के सभी दफ्तरों में हाफ डे को मंजूरी दे दी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी के पास इसको लेकर प्रस्ताव भेजा था जिसे एलजी ने स्वीकार कर लिया. दिल्ली सरकार के सभी दफ्तर, यूएलबी, ऑटोनॉमस बॉडीज, उपक्रमों और बोर्ड्स आदि में आधे दिन की छुट्टी रहेगी.

दिल्ली में विशेष रामलीला का मंचन

बता दें कि दिल्ली सरकार 20 जनवरी से 22 जनवरी तक विशेष रामलीला का भी आयोजन कर रही है. आईटीओ के पास स्थित प्यारेलाल ऑडिटोरियम में इसका आयोजन होने जा रहा है. लोगों के लिए एंट्री मुफ्त होगी. इसके अलावा दिल्ली में महीने के पहले मंगलवार को आप सरकार सुंदरकांड पाठ का आयोजन शुरू करवा चुकी है.

इससे पहले भी कई राज्यों ने छुट्टी का एलान किया है. महाराष्ट्र, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी ने 22 जनवरी को पूरे दिन का सरकारी अवकाश घोषित किया है जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा और हरियाणा में सोमवार को कार्यालय और संस्थान आधे दिन बंद रहेंगे. केंद्र सरकार ने गुरुवार (18 जनवरी) को अपने सभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!