कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधिगण, बुद्धिजीवी, औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, किसानों, वंचित समुदायों, युवाओं, महिला प्रतिनिधि एवं मीडिया प्रतिनिधियों सहित अन्य विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित करें। उन्होंने निर्देश दिए जनसंवाद कार्यक्रमों में जिले के प्राथमिक विकास क्षेत्र, महिला, युवाओं और वंचित समुदायों की प्राथमिकता, कृषि, उद्योग और पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर गहन विचार मंथन कराएं और सभी के सुझाव भी लिए जाए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम व टी.एन. सिंह एवं जिला योजना अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी सहित जिले के सभी एसडीएम एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।