Wednesday, April 2, 2025

ग्वालियर जिले में भी ‘विकसित मध्यप्रदेश विजन डॉक्यूमेंट’ के लिए होंगे जनसंवाद कार्यक्रम

कलेक्टर ने सभी की भागीदारी से जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करने के दिए निर्देश

 

ग्वालियर :  ग्वालियर जिले में भी ‘विकसित मध्यप्रदेश @ विजन डॉक्यूमेंट’ तैयार करने में आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए जनवरी माह के पहले हफ्ते में ग्वालियर सहित जिले के सभी नगरीय निकायों व विकासखण्डों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस सिलसिले में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधिगण, बुद्धिजीवी, औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, किसानों, वंचित समुदायों, युवाओं, महिला प्रतिनिधि एवं मीडिया प्रतिनिधियों सहित अन्य विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित करें। उन्होंने निर्देश दिए जनसंवाद कार्यक्रमों में जिले के प्राथमिक विकास क्षेत्र, महिला, युवाओं और वंचित समुदायों की प्राथमिकता, कृषि, उद्योग और पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर गहन विचार मंथन कराएं और सभी के सुझाव भी लिए जाए।

 

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम व टी.एन. सिंह एवं जिला योजना अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी सहित जिले के सभी एसडीएम एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!