Tuesday, January 7, 2025

बेहट में गाँव-गाँव सरकार अभियान के तहत जिला स्तरीय शिविर लगाकर किया समस्याओं का समाधान

बहुत सी समस्याएँ मौके पर निपटी तो अन्य समस्याओं के निराकरण की रूपरेखा तैयार हुई

ग्वालियर : सुर सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में गाँव-गाँव सरकार अभियान के तहत जिला स्तरीय शिविर लगाकर बेहट सहित अन्य समीपवर्ती गाँवों के निवासियों की समस्याओं का समाधान किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार व एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके आवेदनों का निराकरण किया।

 

शिविर में बेहट सहित अन्य समीपवर्ती ग्रामों के 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड, किसानों की फॉर्मर आईडी, ई-केवायसी, सीमांकन, बटवारा, अभिलेख दुरुस्ती एवं स्वामित्व योजना इत्यादि से संबंधित कार्य कराए गए। पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवायसी, भू-लेख रिकॉर्ड की आधार से लिंकिंग एवं बैंक खाते से आधार लिंक कराकर डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) का काम भी किया गया। साथ ही नामांतरण, बटवारा व सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की रूपरेखा तय की।

 

समस्याओं के निराकरण के लिये शिविर में विभागवार अलग-अलग काउण्टर बनाए गए थे। साथ ही आवेदनों को पंजीबद्ध करने के लिये अलग से एक डेस्क स्थापित की गई थी।

तानसेन समारोह सभा स्थल का भी लिया जायजा

जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने तानसेन संगीत समारोह के तहत 19 दिसंबर को बेहट के मुक्ताकाश मंच पर आयोजित होने जा रही संगीत सभा की तैयारियों का जायजा भी लिया। साथ तानसेन की साधना स्थली झिलमिल नदी के किनारे की अमराई स्थल व भगवान भोले के प्राचीन मंदिर प्रांगण भी देखा। उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव को संगीत सभा के लिए समय से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!