जन-सुनवाई में प्राप्त हुए 83 आवेदनों में से 43 दर्ज किए गए। शेष 40 आवेदन संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सीधे ही निराकरण के लिये दिए गए। सभी अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जन-सुनवाई में राजस्व, नगर निगम, बिजली इत्यादि से संबंधित समस्यायें प्राप्त हुईं। समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम भी जन-सुनवाई में कराया गया।
पंचायत स्तर पर आयोजित जन-सुनवाई का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर आम जनों की समस्याओं के निराकरण के लिए जन-सुनवाई आयोजित की गई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले में पंचायत स्तर पर पटवारी एवं जीआरएस की उपस्थिति में जन-सुनवाई कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया। राजस्व एवं अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा पंचायत स्तर पर आयोजित जन-सुनवाई का निरीक्षण भी किया गया। जिले में पंचायत स्तर पर पटवारी एवं जीआरएस ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया।