मुरैना : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के खजुराहो से मुरैना जिले के 36 पंचायत भवनों के लिए सिंगल क्लिक से राशि स्थानांतरित की। यह राशि संबंधित पंचायत के खाते में पहुंच चुकी है।
मुरैना जिले की पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुनवाया गया। मुरैना श्योपुर के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर 25 दिसंबर को बड़ागांव नावली, माता बसैया और नूराबाद के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित भी हुए। उन्होंने उपस्थित होकर शिला पट्टिकाओं का पूजन भी किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राकेश मावई, कार्यपालन यंत्री आर.आर. सुमन, जनपद सीईओ मुरैना महावीर जाटव, सरपंच सहित अन्य जनपद के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा की मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से मुरैना जिले में 36 पंचायत भवन बनाए जाएंगे। इसके लिए 13 करोड़ 86 लाख 8 हजार रुपये की राशि पंचायतों के खातों में ट्रांसफर प्रधानमंत्री द्वारा कर दी है।
उन्होंने बताया कि मुरैना जिले की जौरा में 8, अंबाह में 6, कैलारस में 2, पहाड़गढ़ में 4, पोरसा में 4, मुरैना में 4 तथा सबलगढ़ जनपद की 4 पंचायतों में पंचायत भवन बनकर तैयार होंगे। एक पंचायत भवन बनाने की राशि 46 लाख 52 हजार रुपए बताई गई है। यह कार्य वर्ष 2025 तक पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत भवन में जनप्रतिनिधि कक्ष, सभाकक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, तकनीकी कक्ष, अभिलेख कक्ष बनाया जाएगा। सांसद तोमर ने कहा कि मुरैना जिले में नूराबाद, लल्लू बसई, नावली बड़ागांव और रामपहाड़ी में बड़े पंचायत भवन बनाए जाएंगे।