Saturday, January 18, 2025

ग्वालियर मेले की तैयारियां जोर-शोर से शुरू

25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक लगेगा ऐतिहासिक ग्वालियर मेला,मेले की व्यवस्थाओं से संबंधित निविदाएँ ऑनलाइन 11 नवम्बर को दोपहर 12 बजे तक मांगी 

ग्वालियर :  श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला की तैयारियाँ जोर-शोर से जारी हैं। संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री मेले की तैयारियों पर स्वयं नजर रख रहे हैं। संभाग आयुक्त के निर्देश पर मेला की व्यवस्थाओं से संबंधित विभिन्न कार्यों की निविदाएँ विधिवत आमंत्रित की जा चुकी हैं। यह सभी निविदाएँ पोर्टल https://mptenders.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आमंत्रित की गई हैं। दैनिक समाचार पत्रों में गत 30 अक्टूबर को इन निविदाओं का प्रकाशन भी हो चुका है। इस बार ऐतिहासिक ग्वालियर मेले का आयोजन 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक होगा।

ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन निविदाएँ 11 नवम्बर को दोपहर 12 बजे तक प्रस्तुत की जा सकती हैं। पोर्टल पर प्राप्त निविदाएँ 12 नवम्बर को दोपहर 12 बजे खोली जायेंगीं। मेला की व्यवस्थाओं से संबंधित कार्यों के ठेके लेने के इच्छुक व्यक्ति एवं संस्थायें निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर निविदा की शर्तें उपलब्ध हैं।

मेला संबंधी इन व्यवस्थाओं की निविदाएँ मांगी 

ग्वालियर व्यापार मेला में टीनशेड, बेरीकेटिंग, माइक, टेंट, टैक्सी, अस्थायी विद्युत फिटिंग, सजावट कार्य व सुरक्षा गार्ड व्यवस्था इत्यादि के ठेके के लिये पोर्टल पर निविदाएँ अपलोड कर दी गई हैं। इसके अलावा फ्लैक्स प्रिंटिंग कार्य, अस्थायी सीसीटीव्ही कैमरा, मंच पर प्रकाश व्यवस्था, सम्पूर्ण मेला परिसर की साफ-सफाई शिल्प बाजार की दुकानें तैयार करने, सीवर संधारण, होर्डिंग, दुपहिया व चार पहिया वाहन पार्किंग, पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, स्वच्छता परिसरों की साफ-सफाई, पानी की लाइन बिछाने इत्यादि व्यवस्थाओं के संबंध में भी निविदाएँ पोर्टल पर अपलोड की गई हैं। साथ ही विधिवत विज्ञापन भी प्रकाशित कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!