Sunday, January 12, 2025

शराब के नशे में महिला के घर में घुसा पुलिसकर्मी, किया लाइन अटैच

ग्वालियर। उपनगर के मुरार थाने में पदस्थ सिद्धार्थ अमर राव नाम का कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बंसीपुरा स्थित एक व्यक्ति के घर में घुस गया। महिला का आरोप है कि उसने उसका मोबाइल छीन लिया और छेड़छाड़ की। इस बीच घर के पुरुष सदस्य भी आ गए। उन्होंने आरक्षक का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया । सिद्धार्थ नाम के इस पुलिसकर्मी को परिवार के लोगों ने एक कुर्सी पर बैठा दिया और उसका वीडियो बना लिया।

इस दौरान उसे जमकर खरीखोटी सुनाई गई। अधिकारियों के पास भी यह वायरल वीडियो पहुंचा। इसके बाद कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सिद्धार्थ राव का मेडिकल कराया गया, जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है। इसके बाद एसपी राजेश चंदेल ने आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन भेज दिया है। इसके अलावा उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

पता चला है कि बंसीपुरा में रहने वाले राठौर परिवार के घर बीती रात मुरार थाने का प्रधान आरक्षक अचानक पहुंच गया था। इस बीच उसने महिला का मोबाइल छीन लिया। महिला ने इस पुलिसकर्मी पर छेड़खानी का आरोप भी लगाया है। मामला संज्ञान में आते ही थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी पुलिसकर्मी का मेडिकल कराया गया। बाद में अधिकारियों ने उसे लाइन अटैच कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!