क्राईम ब्रांच एवं थाना मोहना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
🔴 पकड़े गये सटोरिया से 17,500/-रुपये नगद, 04 मोबाइल तथा एक हीरो डीलक्स मोटरसायकिल को किया जप्त।
🔴 आईडी उपलब्ध कराने वाले खाईबाज के खिलाफ 109 भादवि की कार्यवाही।
ग्वालियर 05.04.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में ग्वालियर पुलिस को आज दिनांक 05.04.2024 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना मोहना क्षेत्रान्तर्गत मोहना रोड़ पर एक व्यक्ति मोटर साईकिल पर खड़ा होकर गुजरात बनाम पंजाब के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से एसपी ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/यातायात/अपराध) षियाज़ के.एम एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) गजेन्द्र वर्धमान को क्राइम ब्रांच व थाना मोहना पुलिस की संयुक्त टीम को आईपीएल क्रिकेट पर हार जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलवा रहे सटोरिये पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एएसपी अपराध आयुष गुप्ता डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं एसडीओपी घॉटीगांव श्री शेखर दुबे के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपराध निरीक्षक अजय सिंह पंवार एवं थाना प्रभारी मोहना निरीक्षक रशीद खान के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना मोहना बल की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान मोहना रोड़ पर कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मोहना रोड़ पर जाकर देखा तो तीन लड़के काले रंग की मोटर साईकिल के पास मोबाइल चलाते हुये दिखे, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा तीनों लड़को को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये तीनों लड़को से नाम पता पूछने पर उन्होने स्वयं को (1) आकाश कोड़े पुत्र जगदीश कोड़े निवासी जाटव मोहल्ला मोहना, (2) धर्मेन्द्र शर्मा पुत्र चन्द प्रकाश शर्मा निवासी शिवहरे कालोनी मोहना, (3) अमित बाथम पुत्र बनवारी बाथम निवासी शिवहरे कालोनी मोहना का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा पकडे़ गये तीनों लड़कों की तलाशी लेने पर आकाश के पास से 7500 रुपये नगद एवं दो मोबाईल मिल,े जिन्हे खोलकर चेक किया तो मोबाइल की क्रोम ब्राउजर में 1ईएक्ससीएच ऐजेंट आईडी खुली हुई पाई गयी। दूसरे लड़के धर्मेन्द्र शर्मा के पास से 05 हजार रूपये नगद एवं एक वीवो कम्पनी का मोबाइल मिला एवं तीसरे लड़के अमित बाथम के पास से 05 हजार रूपये व एक ओप्पो कम्पनी का मोबाइल मिला। तीनों लड़के गुजरात बनाम पंजाब आईपीएल मैच में ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुये मिले। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तीनों लड़कों से सट्टा के संबंध में पूछताछ की तो धर्मेन्द्र शर्मा व अमित बाथम ने आकाश कोडे़ द्वारा उन्हंे गुजरात बनाम पंजाब के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा खिलवाना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तीनों सटोरियों के कब्जे से 17500/- रूपये नगद, 04 मोबाइल, हीरो डीलक्स मोटरसायकिल विधिवत जप्त कर तीनों के खिलाफ थाना मोहना में अप0क्र0-54/24 धारा 4(क) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट एवं धारा 109 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
बरामद मशरूका:- 17500/- रूपये नगद, 04 मोबाइल, हीरो डीलक्स मोटरसायकिल क्रमांक एमपी-07-एनजे-6529 को विधिवत् जप्त किया गया। कुल जप्त मशरूका 01 लाख 27 हजार 500 रूपये।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार, थाना प्रभारी मोहना निरी0 रशीद खान, उनि0 शैलेन्द्र सिंह धुरैया, उनि0 विशवीर जाट, सउनि0 दिनेश सिंह तोमर, सउनि0 अजय तिवारी(थाना मोहना), प्र.आर0 अजय शर्मा, मनोज एस, दिनेश कुशवाह, आर0 पवन झा, जितेन्द्र गुर्जर, नवीन पाराशर, अजय राठौड़, सोनू प्रजापति, शिवकुमार यादव, कपिल पाठक, रोहित अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।