sanjay bhardwaj
भिण्ड – रेत उत्खनन व परिवहन के समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार के बाद हरकत में आए मिहोना थाना प्रभारी ने सिंध नदी से अवैध रेत का उत्खन्न व परिवहन पर थाना प्रभारी विजय केन द्वारा रेत परिवहन की मुखबिर से सूचना पर से रेत की भरी ट्रेक्टर ट्राली की सूचना मिली जिस पर थाना प्रभारी विजय केन द्वारा रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली चालक सहित किया गिरफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली मिहोना अंतियनपुरा से उत्तर प्रदेश के लिए जा रही थी तभी थाना प्रभारी द्वारा रेत का भरा हुआ ट्रैक्टर ट्राली को पड़कर अपराध कायम किया गया है आरोपी अनिल पुत्र पुत्तु यादव निवासी गोपालपुरा जिला जालौन के तहत अपराध क्रमांक 15/24 धारा 379,414,34ipc के तहत मामला दर्ज किया गया