Friday, January 10, 2025

महिला से मोबाइल व पर्स लूटने वाले शातिर लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने पकड़े गये आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं लूटा गया मोवाइल तथा 1500 रूपए नगद किए जब्त

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा लूट के प्रकरण में फरार आरोपियों, अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में ग्वालियर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर की पुलिस टीम ने महिला के साथ लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मोटरसाइकिल सवार दो लड़कों में से एक लड़का मछली मंडी के पास खड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। मुखविर द्वारा बताए स्थान पर पुलिस टीम को एक लड़का खड़ा दिखा, जिसने पुलिस को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए लड़के का नाम व पता पूछने पर उसने जहांगीर कटरा भैरो बाबा मंदिर के पास ग्वालियर का होना बताया। उससे उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने पहले पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया। लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर महिला का मोबाइल व पर्स लूट करना बताया।

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्पलेंडर एमपी-07-एनके-0479 व लूटा हुआ एक रेडमी कम्पनी का मोवाइल एवं लूट के रूपए में से 1500 रूपए बरामद किए गए। पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण के दूसरे आरोपी की तलाश उसके छिपने के ठिकानों पर की गई जो कि नही मिला। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से क्षेत्र में हुई अन्य लूट की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

ज्ञात हो कि फरियादिया माधवी बाथम निवासी कृष्णा कॉलोनी सागर ताल रोड ग्वालियर ने थाना ग्वालियर में रिपोर्ट लेख कराई थी कि 10 जनवरी को शाम करीब 06 बजे वह अपने ऑफिस सिटी सेंटर से चार शहर का नाका होते हुए घर आ रही थीं। वह पैदल-पैदल जनमित्र केन्द्र के सामने चार शहर का नाका पर पहुंची, तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लड़के आए और मोटर साइकिल पर पीछे बैठे लडके ने मेरे कंधे पर टंगे पर्स को झपट्टा मारकर छीन लिया और मौके से भाग गए। पर्स में एक रेडमी कंपनी का मोवाइल और लगभग 18,000 रूपए नगदी थे। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना ग्वालियर में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!