Company:

Monday, March 3, 2025

रन लेने के लिए दौड़ा खिलाड़ी, थम गई सासें, लोंगों ने कहा ये है मौत की पिच

 

sanjay bhardwaj 

 

मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों में साइलेंट अटैक के मामले में काफी बढ़ोतरी हुई है। कोई खाना खाने को दौरान ही अचेत होकर गिर पड़ा तो किसी की कोचिंग में पढ़ने के दौरान ही मौत हो गई। ऐसा ही एक मामला सामने आया है प्रदेश के पांढुर्णा जिले से जहां क्रिकेट खेलने के दौरान एक खिलाड़ी की सासें थम गई। साथी खिलाड़ियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पूरा मामला पांढुर्णा जिले के करवार गांव का है जहां से यह से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाला अशोक नाम का खिलाड़ी हर दिन की तरह अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। बैटिंग के दौरान रन लेने के लिए जैसे ही वह भागा,अचेत होकर गिर पड़ा। यह मंजर देखकर वहां मौजूद सभी लोग हड़बड़ा गए। साथी खिलाड़ियों और ग्रामीणों ने अशोक को गंभीर हालत में तुरंत शहर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खेल के दौरान युवक की मौत की घटना सामने आने के बाद अन्य परिजनों की चिंता बढ़ गई है। सभी पेरेंट्स अपने बच्चों और उनकी सेहत को लेकर डरे हुए हैं। वहीं मृतक की अकस्मात् मौत से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं ग्रामीणों और उसके साथियों में शोक की लहर है। फिलहाल मृतक के शव का पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!