Tuesday, January 14, 2025

सायबर सेल ने गुम मोबाइल लौटाए तो खिल उठे लोगों के चेहरे

दो माह में 51 लाख 12 हजार रूपए कीमत के 211 मोबाइल खोज निकाले

ग्वालियर। ग्वालियर की सायबर सेल ने दो माह में 51 लाख 12 हजार रूपए कीमत के 211 मोबाइल खोज निकले हैं। शुक्रवार को एसपी ऑफिस में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने अपने हाथों से आवेदकों को मोबाइल लौटाए तो उनके चेहरों पर खुशी देखने को मिली।

एसपी राजेश सिंह चंदेल ने ग्वालियर कंट्रोल रूम में बताया कि मोबाइल गुम होने संबधी प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल की टीम को लगाया गया। सायबर सेल टीम द्वारा उक्त आवेदनों पर सतत कार्यवाही करते हुये विभिन्न कम्पनियों के 211 मोबाइल को ट्रेस कर बरामद किया गया। सायबर सेल की टीम ने माह दिसम्बर-जनबरी 2024 में लगभग 51 लाख 12 हजार रूपए कीमत के 211 मोबाइल बरामद किए जो कि एप्पल, ओपो, वनप्लस, सेमसंग, वीवो, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई आदि कंपनियों के हैं।


उक्त मोबाइल को ग्वालियर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व सायबर सेल की टीम द्वारा मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया। उक्त सभी मोबाइलों को ग्वालियर, गुना, भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, भोपाल, एवं उ.प्र., दिल्ली, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात आदि स्थानों से ट्रेस कर बरामद किया गया है। मोबाइल वापस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई। सभी मोबाइल मालिकों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम का धन्यवाद दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!