Thursday, January 16, 2025

पुलिस थानों में सत्कार से गदगद हुए सहरिया जनजाति के लोग

घर-घर से बुलाकर बनाए गए सहरिया लोगों के आधार कार्ड

ग्वालियर। सामान्यतः पुलिस थाने में आम आदमी का आना-जाना कम ही रहता है। कोई व्यक्ति पुलिस थाने में तभी पहुंचता है जब किसी के द्वारा सताए जाने पर उसे एफआईआर दर्ज करानी हो या फिर किसी आरोपी को पुलिस पकड़कर लाई हो। लेकिन मंगलवार को ग्वालियर जिले के पुलिस थाना घाटीगांव, पनिहार, आरोन, भंवरपुरा, मोहना व तिघरा में अलग ही नजारा था। इन थानों में बड़ी संख्या में पहुंच रहे सहरिया जनजाति के लोगों को सम्मानपूर्वक बिठाकर स्वल्पाहार कराया जा रहा था। साथ ही उनके आधार कार्ड भी बनवाए जा रहे थे। शेष सहरिया लोगों के आधार कार्ड बनाने के लिये घर-घर दस्तक देकर और वाहनों में बिठाकर पुलिस थानों में लगे शिविरों में बुलाया गया था।

फरियादी व अपराधियों से अलग पुलिस का यह सेवाभावी चेहरा देखकर सहरिया समुदाय के लोग आश्चर्यचकित होने के साथ-साथ खुशी से सराबोर थे। जिले के सहरिया जनजाति बहुल क्षेत्र के इन पुलिस थानों में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की पहल पर पीएम जनमन अभियान (प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान) के तहत मंगलवार को आधार पंजीयन शिविर लगाए गए। इन शिविरों में सहरिया समुदाय के लोगों को उनके गांव से थाने तक आने-जाने के लिए वाहन व्यवस्था भी जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा की गई। साथ ही शिविर में पहुंचे सहरिया जनजाति समुदाय के लोगों के स्वल्पाहार का इंतजाम भी जिला प्रशासन ने किया था।

कलेक्टर श्री सिंह ने घाटीगांव पुलिस थाना में पहुंचकर आधार पंजीयन कार्य का जायजा लिया। साथ ही आधार कार्ड बनवाने आए लोगों से संवाद कर उनकी कठिनाइयां व समस्याएं सुनीं। घाटीगांव थाने में कलेक्टर श्री सिंह की मौजूदगी में लगभग दो दर्जन लोगों के आधार कार्ड बनवाए गए। इसी तरह अन्य पुलिस थानों में खासतौर पर सहरिया जनजाति के लोगों के आधारकार्ड बनाने का काम किया गया।

घाटीगांव पुलिस थाने के शिविर के निरीक्षण के दौरान एसडीएम घाटीगांव इशरार खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घाटीगांव व थाना प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!