ग्वालियर। सिटी सेंटर के एक क्लब एंड बार में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक रशियन गर्ल ने क्लब में डांस करने से मना कर दिया। एजेंट उसे रेस्टोरेंट में जॉब का ऑफर देकर लाया था, लेकिन बाद में उसे डांस करने के लिए छोड़ दिया। जब रशियन गर्ल को असली काम का पता लगा तो उसने डांस करने से मना कर दिया। विरोध करने पर एजेंट ने उसका पासपोर्ट छीन लिया। पासपोर्ट के बिना रशियन गर्ल वापस भी नहीं लौट पा रही थी। जिसके बाद एक आम आदमी की मदद से रशियन गर्ल विश्वविद्यालय थाना पहुंची और पुलिस से अपनी बात कही। पुलिस ने पासपोर्ट छीनने वाले को पकड़ लिया है।
शहर के सिटी सेंटर स्थित हाईप क्लब एंड बार में नौकरी करने के लिए आई रशियन महिला यूलिया निवासी क्रीमिया रशिया का पासपोर्ट छीन लिया गया। महिला परेशान होकर इधर-उधर भटक रही थी, तभी शहर के एक आम नागरिक ने उसकी मदद की है।
आम नागरिक उसे सोमवार को विश्वविद्यालय थाना लेकर पहुंचा है। यहां रशियल गर्ल ने रोते हुए डीएसपी हिना खान को अपनी बात बताई। डीएसपी हिना खान ने उसे बैठाया और बात करना चाही, लेकिन वह हिंदी और अंग्रेजी बोलना नहीं जानती थी। वह रशियन भाषा में ही बात कर पा रही थी। इसके बाद रशियन लैंगवेज बोलने और समझने वाले मीडिएटर की मदद से डीएसपी ने उससे बात की।
इस दौरान महिला रोने लगी और बोली कि उसे जिस एजेंट ने बुलाया था, वह नौकरी के बहाने बुलाकर जबरन क्लब में नचाना चाहता था। मैं डांस नहीं चाहती हूं, मेरे विरोध करने पर एजेंट दीपू कुमार ने मेरा पासपोर्ट छीन लिया, जिससे मैं वापस भी नहीं जा पा रही हूं।
रशियन गर्ल ने पुलिस को बताया कि वह 20 दिन पहले भारत आई थी और दिल्ली से ग्वालियर तक पहुंची। यहां दीपू नाम के एजेंट ने उसे रेस्टारेंट में जॉब का ऑफर देकर बुलाया था, लेकिन यहां उसने मुझे क्लब में नाचने के लिए छोड़ दिया। यह काम मैं करना नहीं चाहती थी। मना करने पर वह पासपोर्ट छीन ले गया।
इस मामले में डीएसपी हिना खान ने बताया कि एक रशियन गर्ल थाना आई थी। उसकी बात को हमने समझा और मामले को सुलझाने के लिए एजेंट दीपू को थाने बुला लिया है। रशियन गर्ल का पासपोर्ट उसे वापस कर दिया जाएगा। जिससे वह अपने देश वापस लौट सकेगी।