Wednesday, January 15, 2025

भिण्ड के आरएसएस कार्यालय परिसर के ग्राउंड में पिन बम मिलने से हड़कंप

ग्वालियर। भिण्ड में आरएसएस ऑफिस परिसर के खाली ग्राउंड में हैंड ग्रेनेड जैसा दिखने वाला पिन बम मिलने से हड़कंप मच गया। मामला भिंड के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत बजरिया स्थित आरएसएस कार्यालय का है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार करीब रात साढ़े दस बजे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर असित यादव को स्थानीय संघ कार्यालय भिण्ड से सूचना मिली कि संघ परिसर के खाली ग्राउंड में एक तरफ हैंड ग्रेनेड जैसी संरचना रखी हुई है। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को उक्त स्थान पर पहुंचने के निर्देश दिए।

इसके बाद एसपी डॉक्टर असित यादव पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे। वहीं विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी यहां पहुंचे। यहां हैंड ग्रेनेड जैसे बम को देखने के बाद बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। यहां पहुंची बीडीएस टीम ने बम का निरीक्षण किया तो पता चला कि यह 30-35 वर्ष पुराना तथा जीर्णशीर्ण अवस्था में है। इसकी बाहरी परत खराब दिखाई दे रही थी। इसमें एक कोड भी लिखा है। इसके बाद उक्त बम को सैंड बोरी में रखवाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, जिसे रविवार को फायरिंग रैंज में डिस्पोज कर दिया गया।

इस मामले की जांच में पुलिस को पता चला है कि संघ कार्यालय के समतलीकरण के लिए दो-तीन वर्ष पूर्व स्थानीय ग्राम डिडी, जहां पर भिण्ड जिले की पुरानी फायरिंग रैंज हुआ करती थी, वहां से मिट्टी लाई गई थी। यह मिट्टी संघ कार्यालय परिसर के खाली ग्राउंड में फैलाई गई है। दो दिन पूर्व स्थानीय मोहल्ले के बच्चे उस मिट्टी में खेल रहे थे।

इस दौरान उन्हें मिट्टी में यह ग्रेनेड मिला था, जिसे संघ कार्यालय से उस वक्त मौजूद राममोहन पु़त्र शिवनरेश भदौरिया निवासी ग्राम विरगवां थाना पावई द्वारा मैदान के ही किनारे रखवा दिया गया। इसके बाद अपने वरिष्ठजनों के माध्यम से पुलिस को शनिवार रात को सूचना दी। जिस पर पुलिस वहां पहुंची और उचित कार्यवाही की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!