ग्वालियर : प्रदेश के पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल 5 दिसम्बर को ग्वालियर व भिण्ड जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आयेंगे। श्री पटेल इस दिन प्रात:काल लगभग पौने 7 बजे रेलमार्ग द्वारा ग्वालियर स्टेशन पहुँचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग द्वारा भिण्ड जिले के लिये रवाना होंगे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पटेल 5 व 6 दिसम्बर को भिण्ड जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भिण्ड जिले के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद श्री पटेल 6 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे ग्वालियर पहुँचकर लाल टिपारा गौशाला का अवलोकन करने जायेंगे। श्री पटेल ग्वालियर से अपरान्ह साढ़े 3 बजे सड़क मार्ग द्वारा दतिया, झांसी व ओरछा होते हुए रात्रि 10 बजे जरारूधाम गौ अभ्यारण्य दमोह पहुँचेंगे।