नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूरे कैबिनेट के साथ पद की शपथ ली. चार जून को घोषित लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत पर देश-दुनिया के नेता बधाइयां दे रहे हैं. अब इस बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने सोशल मीडिया पोस्ट कर पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है. उन्होंने राष्ट्रपति भवन में अपनी नई कैबिनेट के साथ शपथ ली. मोदी सरकार 3.0 में कुल मंत्रियों की संख्या 72 हैं, जिसमें 30 मंत्री कैबिनेट का हिस्सा होंगे. इनके अलावा 5 मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है. वहीं, 36 सांसदों को राज्य मंत्री का पद दिया गया है. मोदी कैबिनेट 3.0 में ऐसे कई मंत्रियों को शामिल किया गया है, जो मोदी सरकार 2.0 में भी मंत्री रहे हैं.