Sunday, December 22, 2024

“उभरते ऊर्जा परिवर्तन“ विषय पर पी.जी. कॉलेज एवं ऋषि गालव महाविद्यालय मुरैना में रैली का हुआ आयोजन

मुरैना :  “उभरते ऊर्जा परिवर्तन“ विषय पर मंगलवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना एवं ऋषि गालव महाविद्यालय मुरैना के संयुक्त तत्वाधान में रैली का आयोजन किया गया। रैली में दोनों महाविद्यालय के 136 एनसीसी कैडेटों ने महाविद्यालय से न्यू कलेक्ट्रेट तक जन जागरूक रैली का आयोजन किया। रैली में एनसीसी कैडेट द्वारा “सबको जागरूक करना है, ऊर्जा को बचाना है“ के नारे लगाए गए।
रैली के उपरांत महाविद्यालय के स्मार्ट क्लास में इमर्जिंग एनर्जी ट्रांजिशस विषय पर पीजी कॉलेज के प्राध्यापक भौतिक शास्त्र डॉ. एके उपाध्याय ने विषय से संबंधित एनसीसी कैडेट के बीच अपने विचार रखे। डॉ. उपाध्याय ने एनर्जी के विभिन्न रूपों के बारे में बताते हुए कहा कि एनर्जी की क्यों आवश्यकता है, इसे हमें कैसे बचाना है, हमें ग्लोबल वार्मिंग से किस तरह बचना है, के बारे में अपनी बात रखी। साथ ही उन्होंने बताया कि जीवाश्म ईंधन के कारण ग्रीन हाउस गैस जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण है।
कार्बन उत्सर्जन को किस प्रकार हमें काम करना है, नवीन ऊर्जा स्रोतों का विकास का जैसे सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी, हाइड्रोइलेक्ट्रिक एनर्जी, बायोमास, जियोथर्मल एनर्जी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल सिंह, डॉ. अरविंद सिंह गहलोत, डॉ. रामलखन सखवार, डॉ. अशोक नरवरिया, 8 म.प्र. बटालियन एनसीसी ग्वालियर से सूबेदार बीएचएम हवलदार रामनरेश उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी मेजर राजवीर सिंह किरार एवं आभार ऋषि गालव महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मुस्ताक खान ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!