Saturday, February 1, 2025

हमारी पार्टी एक राजनीतिक दल नहीं, एक अभियान, एक मिशन है : ज्योतिरादित्य सिंधिया

शिवपुरी। आज जो जिम्मेदारी और मौका मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदान किया है उसके लिए मैं हृदय से केवल अमित शाह, प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष का नहीं बल्कि मेरे भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। हमारी पार्टी एक राजनीतिक दल नहीं, हमारी पार्टी एक अभियान है, एक मिशन है। हमारी पार्टी मां भारती को विश्व पटल पर उजागर करने के लिए एक संगठित फौज है और आज उस फौज में हमारे साथी बैजनाथ सिंह का मैं दोबारा स्वागत करता हूं। उनके साथ आए हुए मेरे सभी कार्यकर्ताओं का तहे दिल से स्वागत करता हूं। यह बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद पहली बार भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान कही।

सिंधिया ने कहा कि हमें याद रखना होगा कि यह एक पार्टी नहीं है, यह एक मिशन है। भारत के तिरंगे को विश्व पटल पर उजागर करने का। हमारे प्रधानमंत्री ने सपनों को सिद्धि में परिवर्तित करके दिखाया, असंभव को संभव करके दिखाया है। केवल देश की जनता को नहीं लेकिन यह अतिशयोक्ति नहीं होगी अगर मैं कहूं कि विश्व के नेतृत्व को राह दिखाने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।

सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर चलना आसान नहीं है। मैं बता दूं साढ़े 3 साल मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ कि उनको विचारधारा के साथ दिन और रात काम करते देखा।

शिवपुरी गुना को मिली बड़ी सौगात, एयरपोर्ट बनाने 90 करोड़ मंजूर

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी और गुना को बड़ी सौगात दी है, अब शिवपुरी-गुना में 45-45 करोड़ से एयरपोर्ट विकसित होंगे।
नागरिक विमानन मंत्रालय, क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी को प्रोत्साहित करने और क्षेत्र के लोगों के लिए हवाई यात्रा को किफायती बनाने के लिए ‘उड़ान’ योजना के तहत गुना और शिवपुरी हवाई अड्डों का विकास करेगा।
सिंधिया ने कहा कि जब जहां हवाई अड्डे तैयार हो जाएंगे, तब 19 सीटर का प्लेन रूट शिवपुरी और भोपाल के बीच में भी हम लोग जल्द से जल्द शुरू करेंगे। शिवपुरी और भोपाल सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को शिवपुरी और भोपाल के बीच सीधी हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी। यात्रियों की निर्बाध आवाजाही के अलावा, इससे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधि को बढ़ाने के लिए व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

ग्वालियर में बना मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि 10 मार्च को ग्वालियर में 600 करोड़ खर्च कर बनाए आधुनिक एयरपोर्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर का एयरपोर्ट मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। इस एयरपोर्ट को रिकॉर्ड 18 माह में बनाया गया है। इससे पहले 20 माह के भीतर अयोध्या में एयरपोर्ट बनकर तैयार हुआ था।

सिंधिया की कार्यकर्ताओं को कोई भी घोषणा न करने नसीहत

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरते हुए कहा कि एक पोलिंग पर 370 अधिक मत डलवाने है। तभी केंद्र में सरकार 370 सीटों का आंकड़ा पार करेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपनी-अपनी इकाई (घर) को मजबूत करने का कार्य करेंगे तभी हमारी इमारत मजबूत होंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि क्षेत्र में कोई बड़ी बड़ी घोषणा नहीं करनी है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री की मां का स्वास्थ्य खराब चल रहा है। उन्होंने कहा कि व्यस्तता के बीच मुझे मेरी मां का भी ख्याल भी रखना है।

किसानों को हाथों-हाथ दिया मुआवजा

सिंधिया ने कहा कि पहले हमारे किसान परेशान होते थे ओलावृष्टि, अतिवृष्टि होती थी पटवारी का नाम निशान नहीं, तहसीलदार का नामोनिशान नहीं, एक फसल समाप्त हो गई। दूसरी फसल आ गई लेकिन मुआवजा नहीं। पहली बार 48 घंटे के अंदर आपके विधायकों के साथ, आपके अध्यक्ष के साथ तीनों जिलों शिवपुरी, गुना, अशोक नगर में मेरा भ्रमण एक दिवस में हो चुका है। 10 गांव में मैंने खड़े होकर स्वयं 48 घंटे के अंदर एक-एक अन्नदाता के हाथ में प्रशासकीय स्वीकृति पत्र 1 लाख रुपए, 2 लाख रुपए से लेकर 25 हजार उनके हाथ में थाम कर आपके समक्ष में आया हूं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार तो सेवा के लिए है, मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यकाल में कार्यों की गति ऐसे दौड़ रही है प्रशासन इस सततता से कम कर रहा है मध्य प्रदेश आने वाले दिनों में विकास की प्रगति व चौखट पर पहुंचेगा।

न्याय यात्रा पर बोला हमला, कहा- यात्रा निकाली लेकिन ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों का हाल नहीं जाना

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संभाग में दो यात्राएं चली थीं। एक यात्रा नुकसानदायक ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान के सन्दर्भ में शुरू हुई थी और दूसरी यात्रा राहुल गांधी द्वारा निकाली गई। इस दौरान भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने किसी भी किसान से नुकसान के बारे में नहीं पूछा। ओलावृष्टि से गुना जिले के 19 गांव के 9000 हजार किसान प्रभावित हुए, अशोकनगर जिले के 81 गांव के 22 हजार 363 किसान प्रभावित हुए, शिवपुरी जिले के 50 गांव के 16000 किसान प्रभावित हुए हैं। लेकिन भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने दौरान किसी भी किसान से उनके हाल को नहीं जाना। वहीं दूसरी यात्रा ने मोदी की गारंटी वाली सरकार ने 48 घंटे के भीतर मुआवजा राशि का प्रशासनिक स्वीकृति पत्र किसानों के हाथों में थमा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!