Sunday, January 12, 2025

एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे, बीजेपी में शामिल होने की लग रही अटकलें

sanjay bhardwaj

दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच दिल्ली पहुंचे हैं। जैसे ही कमलनाथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे मीडिया के कैमरों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. मीडिया ने कमलनाथ से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बीच में ही रोक दिया. कमलनाथ ने भी मीडिया को कोई बयान नहीं दिया और अपनी गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट से निकल गए।

ऐसा माना जा रहा है कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल होने को लेकर किसी भी वक्त टिप्पणी कर सकते हैं. थोड़ी देर पहले हीं कमलनाथ ने अपना छिंदवाड़ा दौरा रद्द कर अचानक अपने बेटे के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। वहीं उनके इस दौरे को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार आज से 2 दिनों में राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई बड़े नेता और पूर्व मंत्री भाजपा मय हो जाएंगे। ऐसे में देश की प्रमुख विपक्षी दल को बड़ा झटका लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!