Saturday, January 11, 2025

जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों का अधिकारी शीघ्रता से करें निराकरण अपर कलेक्टर ने 148 आवेदनकर्ताओं को सुना

मुरैना :  मुरैना 19 नवंबर, 2024/जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनकर्ता को तत्परता से न्याय मिले, यह अधिकारी सुनिश्चित करें। ये निर्देश अपर कलेक्टर सी.बी. प्रसाद ने कलेक्ट्रेट परिसर में चल रही जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को दिये। विदित है कि सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 से दोपहर 01 बजे तक जिला, खंड, नगरीय निकाय, पंचायत स्तर पर हर कार्यालय में जनसुनवाई करने के निर्देश हैं।
निर्देशों के तहत जिला मुख्यालय पर अपर कलेक्टर ने 148 आवेदनकर्ताओं को जनसुनवाई के दौरान सुना और आवेदनकर्ताओं को सुनने के बाद संबंधित अधिकारी को मौके पर ही समस्या का समाधान हल करने के निर्देश दिये। 19 नवंबर को प्राप्त होने वाले आवेदनों में 2 आवेदन अति गंभीर पाये गये, जिन्हें टीएल मार्क किया गया। उन आवेदनों को उत्तरा पोर्टल पर ई-गवर्नेंस के माध्यम से अपलोड कराया गया। जिसकी सुनवाई टाइम लिमिट की बैठक में कलेक्टर द्वारा फेस टू फेस संबंधित अधिकारियों से प्रश्न कर आवेदन का निराकरण कराया जाएगा।
जनसुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर शुभम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा तिवारी, श्रीमती प्रतिज्ञा शर्मा, रामनिवास सिकरवार, तहसीलदार सीताराम वर्मा सहित नायब तहसीलदार एवं संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई के दौरान माता का पुरा सिंगरोली के नरेश शाक्य ने आवेदन प्रस्तुत किया कि ग्राम पंचायत सिंगरोली में सरपंच के द्वारा नाबालिक श्रमिकों को मजदूर बनाकर लाखों रूपये का गबन किया है। अपर कलेक्टर ने आवेदन को संज्ञान में लिया और तत्काल मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत को निराकरण हेतु भेजा। इसी प्रकार महचंदपुर निवासी श्यामवीर बघेल ने आवेदन प्रस्तुत किया कि मेरी संपत्ति पर गांव के ही दबंग लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। अपर कलेक्टर ने समक्ष में आवेदनकर्ता को सुना और मौके पर तहसीलदार को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये। ग्राम नूराबाद निवासी पंकज महाना ने आवेदन प्रस्तुत किया कि तहसीलदार के रीडर द्वारा नकल के आवेदन से प्रकरण न भेजने का अनुरोध किया। इस पर अपर कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार को आवेदनकर्ता की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!