Thursday, January 16, 2025

न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह

वृद्धजनों को किया कानूनी रूप से जागरूक,मंगलधाम वृद्धाश्रम में विधिक साक्षरता सह स्वास्थ्य शिविर आयोजित

ग्वालियर : प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर श्री पी सी गुप्ता के मार्गदर्शन में मंगलधाम वृद्धाश्रम में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के तहत विधिक साक्षरता सह स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस शिविर के माध्यम से वृद्धजनों को कानूनी रूप से जागरूक किया गया। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाएँ वितरित की गईं।

 

शिविर के दौरान वृ़द्धजनों को नालसा व सालसा की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिये नालसा विधिक सहायता योजना 2016 और शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी व अन्य समस्याओं के बारे में पूछा गया। मंगलधाम का खान-पान, रहन-सहन आदि का जायजा भी इस अवसर पर लिया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में उपस्थित समस्त वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशीष दवंडे, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा एवं डॉ पवन कुमार गर्ग व श्री सूरज सोलंकी सहित वृद्धजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!