Saturday, December 28, 2024

विजयाराजे सिंधिया कॉलेज में लगाया पोषण मेला

महाविद्यालयीन छात्राओं एवं क्षेत्रीय महिलाओं को पोषण आहार के प्रति किया जागरूक पोषण पर लगी प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिता भी हुई  राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिले में जागरूकता गतिविधियाँ जारी

विजयाराजे सिंधिया महाविद्यालय में आयोजित हुए पोषण मेला में मौजूद महिलाओं को संतुलित पौष्टिक आहार विशेष कर आयरन युक्त आहार का सेवन करने की सलाह दी गई। साथ ही मोटा अनाज के फायदे बताए गए। महिलाओं व छात्राओं से कहा गया कि मोटे अनाज स्वास्थ्य के लिये अत्यंत लाभदायक होते हैं। मोटे अनाज (मिलेट्स) के व्यंजन बनाकर पौष्टिक आहार की कमी को दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर सभी से कहा गया स्वच्छता अपना कर विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है । साथ ही लालिमा योजना संबंधी जानकारी भी दी साथ ही आयरन व एल्वेंडाजोल की दवा के सेवन के बारे में विस्तार से समझाया ।

 

कार्यक्रम में सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग श्री राहुल पाठक, प्रभारी प्राचार्य श्री एस. के. श्रीवास्तव, बाल विकास परियोजना शहरी 02 राघवेंद्र सिंह धाकड़, डॉ. अपर्णा शर्मा (एच.ओ.डी. होम साइंस), डॉ मौसमी सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती ममता चौहान असिस्टेंट प्रोफेसर , डॉ श्वेता श्रीवास्तव लैब टेक्नीशियन एवम डॉ जीवा कुरैशी गेस्ट फैकेल्टी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने पोषण से संबंधित उपयोगी जानकारी दी।

क्विज प्रतियोगिता में इन्हें किया गया पुरस्कृत 

वी.आर.जी कॉलेज में आयोजित हुए पोषण क्विज में प्रथम स्थान पर कु. मुस्कान सिकरवार, द्वितीय स्थान पर कु. साक्षी शर्मा व तृतीय स्थान पर रहीं कु. श्रेया चौहान को पुरूस्कृत किया गया। भाग लेने वाले अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरूस्कार वितरित किये गये।

पर्यवेक्षक श्रीमती गायत्री देवी सिंह, श्रीमती गीतांजलि कुशवाहा, श्रीमती मेखला नार्वे एवम श्रीमती सोनिया तोमर के द्वारा भोजन के तत्व व सूक्ष्म पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में पौष्टिक पोषण तत्वों से युक्त व्यंजनो की प्रदर्शिनी लगायी गयी व सभी प्रतिभागियों को पौष्टिक आहार से युक्त भोजन घर पर ही तैयार करने की विधि समझाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!