ग्वालियर। 4 साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे नर्सिंग छात्र-छात्राओं के चेहरे आज खिल उठे। मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी द्वारा आज से प्रदेश में नर्सिंग परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं। मध्य प्रदेश में कुल 181 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमे कुल 30 हजार 799 विधार्थी नर्सिंग की परीक्षाओं में बैठेंगे।
आज 56 केंद्रों पर बीएससी फर्स्ट ईयर की परीक्षा हो रही है, जिसमें करीब 15 हजार 783 छात्र शामिल हुए हैं। ग्वालियर में भी गजरा राजा मेडिकल कॉलेज सेंटर पर नर्सिंग परीक्षाएं शुरू हुईं। सुबह 10ः30 बजे बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर का पेपर शुरू हुआ। परीक्षा देने पहुंचे नर्सिंग छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह नजर आया। कई छात्र-छात्राएं ऐसे हैं, जो 4 साल से परीक्षाओं पर रोक होने के चलते निराश थे। लेकिन आज नर्सिंग परीक्षाएं शुरू होने से वे काफी खुश हैं। अब उन्हें अपना भविष्य बनाने का मौका मिलेगा।
#MedicalScienceUniversityExams #NursingExamsStartToday #StateNursingExams #ExamSeasonBegins #MedicalExams #StudyHardNursingStudents #MSUNursingExams #GoodLuckToAllExamTakers #ExamPreparationComplete #TheExamsAreHere #HopeYouAllAceTheExams #YouveGotThisFutureNurses #YouvePreparedWellForThisMoment #TheFutureOfHealthcareIsBright #ExcellenceInHealthcare