ग्वालियर। सर्दी के तीखे तेवरों को देखते हुए मप्र शासन ने स्कूलोें के समय में एक बार फिर से परिवर्तन किया है। अब ग्वालियर-चंबल संभाग में संचालित समस्त शासकीय व अशासकीय स्कूल सुबह 11 बजे से ही संचालित हो सकेंगे। यह समय परिवर्तन 31 जनवरी तक के लिए लागू है।
स्कूल शिक्षा विभाग मप्र शासन द्वारा इस संबंध में समस्त कलेक्टर्स को आदेश जारी किया गया है। आदेश में स्पष्ट रूप से लिखा है कि शीत लहर और मौसम की प्रतिकूलता को ग्वालियर-चंबल संभाग में सभी शासकीय व अशासकीय सुबह 11 बजे से संचालित किए जाएं।
वहीं शेष जिलों में कलेक्टर्स अपने जिले में मौसम की प्रतिकूलता एवं शीतलहर को देखते हुए शाला संचालन के समय परिवर्तन के संबंध में निर्णय ले सकेंगे।
कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी के अनुसार होगा।