Saturday, January 11, 2025

जिले के 2 सरकारी स्कूलों के बनेंगे नए भवन , प्रशासकीय स्वीकृति जारी

ग्वालियर :  जिले के डबरा विकासखंड के ग्राम मसूदपुर व भितरवार विकासखंड सिलहा के शासकीय प्राथमिक विद्यालयों के लिए सर्वसुविधायुक्त नए भवन बनेंगे। समग्र शिक्षा अभियान के तहत इन स्कूल भवनों का निर्माण होने जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने प्रत्येक स्कूल भवन के लिए एक लाख 82 हजार 500 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है।

ज्ञात हो सरकार द्वारा जीण-शीर्ण शाला भवनों के स्थान पर नए शाला भवन बनवाने का निर्णय लिया गया है, जिससे सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थी बेहतर वातावरण में बैठकर अपनी पढ़ाई कर सकें। सरकार के इसी निर्णय के पालन में समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले में इन स्कूल भवनों की मंजूरी मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!