ग्वालियर। ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र के दुरसेड़ी गांव में रहने वाली 23 वर्षीय नवविवाहिता के साथ पड़ोस में रहने वाले राजकुमार उर्फ राजेश गुर्जर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। नवविवाहिता घर के पीछे बने वाशरूम में गई थी। यहां से आरोपी उसे पकड़कर ले गया, फिर दुष्कर्म किया। नवविवाहिता ने जब शोर मचाया तो आवाज सुनकर उसका पति व सास पहुंच गए। जिसके बाद आरोपी यहां से भाग निकला।
महिला को पूरा परिवार थाने लेकर पहुंचा। यहां नवविवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस बीच आरोपी की तलाश में पुलिस उसके घर पहुंची। वह गांव छोड़कर भाग रहा था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। नवविवाहिता ने बताया कि जब वह वाशरूम जा रही थी, तभी वह अंदर घुस आया। जबरन उसे पकड़ा और मुंह पर हाथ रखकर घसीटता हुआ ले गया। फिर दुष्कर्म किया। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है।
#StopViolenceAgainstWomen #JusticeForSurvivors #BelieveWomen #TimesUp #MeToo #StandWithSurvivors #ProtectWomen #SafeNeighborhoods #NoMeansNo #ConsentIsKey #ViolenceIsNotTheAnswer #SayHerName #RiseUp #SpeakOut #endrapeculture