Saturday, January 11, 2025

एनडीआरएफ ने भूकंप से प्रभावित लोगों को बचाने का किया जीवंत प्रदर्शन

नगर नगम मुख्यालय भवन पर संयुक्त दल ने की मॉक एक्सरसाइज

ग्वालियर :भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से किस प्रकार त्वरित कार्रवाई कर जान-माल के नुकसान को कम से कम किया जा सकता है, इस सबका जीवंत प्रदर्शन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम के संयुक्त दल द्वारा किया गया। नगर निगम मुख्यालय भवन पर सफल बचाव कार्य का जीवंत प्रदर्शन कर गाजियाबाद से आए 8th एनडीआरएफ के दल ने सभी को सुखद रोमांच से अभिभूत कर दिया। 

 

नगर निगम मुख्यालय में हुई मॉक एक्सरसाइज से पहले कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट के सभागार में टेबल टॉप एक्सरसाइज का प्रदर्शन भी एनडीआरएफ के दल ने किया। कलेक्टर श्रीमती चौहान के निर्देश पर मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय भवन पर भूकंप से बचाव संबंधी प्रभावी मॉक एक्सरसाइज की गई।

 

8th एनडीआरएफ के सहायक सेनानी श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में गाजियाबाद से आए 30 सदस्यीय दल एवं स्थानीय एसडीआरएफ के दल ने जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस की मदद से बचाव कार्य का जीवंत प्रदर्शन किया।

 

इस मॉक एक्सरसाइज में सबसे पहले मॉक भूकंप आने की सूचना जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ व नगर निगम को दी गई। सूचना पर सभी दल तत्काल नगर निगम मुख्यालय पहुँचे और कार्रवाई शुरू की। स्थिति बिगड़ने पर एनडीआरएफ को सूचित किया गया। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँचने के बाद कैनाइन सर्च, तकनीकी सर्च व मैन्युअल सर्च के जरिए यह पता लगाया कि भूकंप से क्षतिग्रस्त भवन में कहां-कहां लोग फंसे हैं। इसके बाद अपनी जान जोखिम में डालकर एनडीआरएफ के जाबाजों ने रस्सों की मदद से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके पश्चात एम्बूलेंस से बचाए गए लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के लिये अस्पताल भेजा गया।

 

मॉक एक्सरसाइज के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन व नगर निगम के अपर आयुक्त श्री विजय राज व श्री मुनीष सिकरवार, एसडीएम श्री विनोद सिंह व संयुक्त कलेक्टर श्री बरहादिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी, एसडीआरएफ के कमाण्डेंट श्री आर डी सिंह एवं अन्य जवान व नगर निगम व पुलिस का सहायक दस्ते मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!