मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के गोद ग्राम जिगसौली के मुक्तिधाम में आकर जामुन, नीम, पारस, पीपल, गुलमोहर, अर्जुन, कचनार, आमला, आम आदि के पौधे रोपित किये. इस अवसर पर ग्राम जिग़सौली के सरपंच श्री पंकज किरार एवं उनके सहयोगी उपस्थित थे. कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के 40 स्वयंसेवकों, डॉ.आरके खरे इको क्लब प्रभारी, डॉ.ए के बरइया तथा डॉ. विशाल कदम कार्यक्रम अधिकारियों ने सक्रिय रूप से सहयोग किया. वृक्षारोपण के उपरांत पंचायत भवन में एकत्र हुए ग्रामीण जनों को डॉ. आरके खरे ने जन कल्याण की गतिविधियों के बारे में बताया तथा प्लास्टिक मुक्त मध्य प्रदेश अभियान की एक कड़ी के अंतर्गत ग्रामीण जनों को पॉलिथीन बैग का उपयोग न करने की सलाह दी, साथ ही कपड़े के थैलों का वितरण किया