ग्वालियर : तानसेन समारोह के शताब्दी वर्ष के तहत 10 दिसम्बर को महाराज बाड़े पर होने जा रहे पूर्वरंग कार्यक्रम ‘तानसेन स्वर स्मृति’ के दौरान शहर की वरिष्ठ सांगीतिक विभूतियों व शास्त्रीय संगीत के संवर्धन में जुटी संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
बताया गया है कि जिला प्रशासन द्वारा मूर्धन्य सांगीतज्ञ पंडित मार्तण्ड जोशी, पं. प्रभाकर लक्ष्मण गोहदकर, पं. मधुकर शास्त्री तेलंग एवं पं. श्रीराम उमड़ेकर को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह शास्त्रीय संगीत के संवर्धन के लिए संकल्पित संस्था ‘रागायन’ के अध्यक्ष महंत रामसेवक दास एवं गुरु शिष्य परंपरा के लिए स्वर संस्कार के गुरु संजय देवले को भी सम्मानित किया जाएगा।