ग्वालियर. शहर से 25 किमी की दूरी उटीला के पास जंगल के भीतर भदावना वाटरफॉल को पर्यटनस्थल के रूप में डवलप किया जायेगा। यह काम एमपी टूरिज्म बोर्ड 2 करोड़ 27 लाख रूपये की लागत से तैयार करायेगा।
अभी यहां सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने की वजह से पर्यटक दिन में ही घूमने के लिये आते हैं और शाम गहराते ही वापिस लौट जाते हैं।वॉटरफॉल के पास रेलिंग की व्यवस्था न होने की वजह से लोग आये दिन हादसों का शिकार होते रहते है। इन सभी अव्यवस्थाओं को समाप्त कर इस स्थान को पूरी तरह से पर्यटकों के हिसाब से विकसित किया जाने की तैयार कर रहा है। यहां पार्किंग से लेकर कम्यूनिटी हॉल, गॉर्डन, रेस्टरूम, ओपन थियेटर आदि का निर्माण किया जायेगा। इसका प्रस्ताव एमपी टूरिज्म ने भोपाल भेज दिया है।
भोपाल से स्वीकृति मिलने के बाद भी इसका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। भदावना वाटरफॉल ग्वालियर जिले के पास स्थित एक खूबसूरत प्राकृतिक स्थल है। यह स्थान अपने सुरम्य दृश्यों, शांत वातावरण और झरने की खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है। यह स्थान प्रकृति प्रेमियों और पिकनिक मनाने वालों के बीच काफी लोकप्रिय है। घर बैठे कमाएं यह झरना बारिश के मौसम में अपनी पूरी भव्यता में रहता है। पानी का तेज प्रवाह और हरियाली इस जगह को जादुई बनाते हैं। आसपास की हरियाली-झरने के चारों ओर घने जंगल और पहाड़ हैं, जो इस स्थान को और भी अधिक आकर्षक बनाते हैं।