Monday, December 23, 2024

श्रीराम के जयकारों के साथ प्रधानमंत्री को भेजे 1000 से अधिक पत्र

कैट ने 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की, 22 जनवरी को बाजारों को सजायेंगे, रामधुन होगी एवं भंडारे भी होंगे

sajay bhardwaj

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा ‘‘शहर-शहर अयोध्या, बाजार-बाजार अयोध्या‘‘ कार्यक्रम के तहत 22 जनवरी को राम राज्य दिवस घोषित करने एवं राष्ट्रीय अवकाश की मांग को लेकर शहर भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था।

आज कैट म.प्र. अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन के मुख्यातिथ्य में राम मंदिर फालका बाजार से श्रीराम के जयकारे के साथ 1000 से अधिक पत्र एवं हस्ताक्षर अभियान के पत्रक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भेजे गये। श्री जैन ने भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की और उनके चरणों में सारे पत्र एवं हस्ताक्षरयुक्त पत्रक रखे एवं उन्हें प्रधानमंत्री को भेजने के लिए प्रेषित किये। कैट ने 22 जनवरी को इस ऐतिहासिक दिवस को जीवंत रखने के लिए मांग की है कि राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!