Thursday, January 16, 2025

अक्षया हत्याकांड की मुख्य गवाह की मां पर बदमाशों ने की फायरिंग

ग्वालियर। ग्वालियर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। बहुचर्चित अक्षया यादव हत्याकांड केस में चश्मदीद अक्षया की सहेली की मां पर फायरिंग की वारदात हुई है। अक्षया पूर्व डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव की नातिन थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, अक्षया हत्याकांड की मुख्य गवाह उसकी सहेली सोनाक्षी है। सोनाक्षी की मां करुणा शर्मा मंगलवार सुबह जब स्कूटी से स्कूल के लिए जा रही थीं, तभी माधोगंज थाना क्षेत्र में बारह बीघा कॉलोनी के पास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने रास्ता रोक लिया और मामले में गवाही नहीं देने की बात कहते हुए जान से मारने की नीयत से दो फायर कर दिए।

इस वारदात में करुणा शर्मा बाल बाल बच गईं। सोनाक्षी की मां करुणा शर्मा ने हत्याकांड में शामिल बाल संप्रेषण गृह से भागे दो अपचारियों पर फायरिंग का संदेह जताया है। हालांकि वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस को फायरिंग वाली लोकेशन से एक खाली राउंड बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने करुणा शर्मा की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है। वही एसएसपी ने गवाह की सुरक्षा को देखते हुए करुणा शर्मा के घर पर तैनात सुरक्षाकर्मी के अलावा एक अतिरिक्त पीएसओ तैनात किया है।

गौरतलब है कि बीती 10 जुलाई 2023 को पूर्व डीजीपी की नातिन अक्षया यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस मामले में अक्षया की सहेली वारदात की चश्मदीद गवाह है। हालांकि पुलिस ने इस हत्याकांड के बाल अपचारियों को पकड़ लिया था। हत्याकांड के तीन अपचारी 25 जनवरी को ग्वालियर के बाल संप्रेषण गृह से भाग निकले थे। परिजन की समझाइश के बाद एक बाल अपचारी वापस बाल संप्रेषण गृह पहुंच गया था,जबकि दो अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!